देश
  • text

PRESENTS

महाराष्ट्र: सरकार के ऐलान के बाद भी कर्जमाफी को लेकर आंदोलन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / महाराष्ट्र: सरकार के ऐलान के बाद भी कर्जमाफी को लेकर आंदोलन

महाराष्ट्र: सरकार के ऐलान के बाद भी कर्जमाफी को लेकर आंदोलन

सांकेतिक तस्वीर(PTI)
सांकेतिक तस्वीर(PTI)

किसानों की कर्जमाफी के सरकारी ऐलान के बाद एक बार फिर किसान सड़कों पर हैं.

    किसानों की कर्जमाफी के सरकारी ऐलान के बाद एक बार फिर किसान सड़कों पर हैं. वो कहीं चक्काजाम कर रहे हैं, कहीं नारेबाजी कर रहे हैं तो कहीं रैलियां निकाल रहें हैं. किसान इस बार कर्जमाफी के ऐलान पर अमल ना होने से परेशान हैं. पूरे महाराष्ट्र के किसान सड़कों पर उतरकर कर्जमाफी को लेकर विरोध कर रहे हैं.

    हर जगह पर किसानों की एक ही मांग है कि सरकार ने कर्जमाफी का ऐलान तो कर दिया लेकिन अब तक उस ऐलान पर अमल होता हुआ नहीं दिख रहा है. साथ ही किसान इस बात को लेकर भी परेशान हैं कि सरकार ने जिस नियम के तहत कर्जमाफी की है उसमें महाराष्ट्र के 50 फीसदी भी किसान योग्य नहीं हो रहे हैं और तो और उन्हें 2016-2017 में कर्जमाफी के दायरे में नहीं रखा गया है.

    सरकार किसानों को जिस फार्मूले से कर्जमाफी दे रही है उससे 50 फीसदी किसानों की भी कर्जमाफी नहीं हो सकती है. साथ ही किसानों ने 2016-17 में ज्यादा कर्ज लिया है लेकिन इस साल को कर्जमाफी के दायरे में नहीं रखा गया है. हालांकि सरकार ने ये साफ कर कर दिया है कि किसानों के प्रति सरकार पहले जैसी ही उदार है.

    उन्होंने कर्जमाफी कर दी है लेकिन उसे लागू होने में समय लगेगा. क्योंकि वास्तविक किसान को ही इसका लाभ मिले इसलिए वेरीफिकेशन जरूरी है और किसानों को सरकारी महकमा वेरिफिकेशन के लिए लगे हुए सरकार का साथ देना चाहिए. फिलहाल किसान और सरकार के बीच गहमागहमी जारी है.

    ये भी पढ़ें-
    महाराष्ट्र सरकार ने डेढ़ लाख रुपए तक का किसान कर्ज किया माफ
    महाराष्‍ट्र: बारिश की बेरुखी से किसान और सरकार दोनों परेशान